जांजगीर 01.10.2019, जांजगीर-चाम्पा के पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. व्हीके पटेल को मामला तूल पकड़ने के बाद आखिरकार रिलीव कर दिया गया और कोरबा के उपसंचालक को प्रभार दिया गया है। दरअसल, खोखरा के आदर्श गोठान में 10 गायों की मौत के मामले में निलम्बित उपसंचालक 10 दिन बाद भी यहां दफ्तर में जमे हुए थे और इस दौरान वे जांजगीर के दफ्तर में वित्तीय कामजाज भी निपटा रहे थे। 18 सितंबर को उपसंचालक को निलंबन के बाद रायपुर अटैच किया गया था। निलंबन के बाद भी उपसंचालक की कुर्सी का मोह नहीं छूट रहा था। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो उपसंचालक डॉ. व्हीके पटेल को रिलीव कर दिया गया और कोरबा के उपसंचालक को प्रभार दिया गया है।