वायु सेना नवरात्र पर्व के बीच विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों और आश्रमों में पूजा-पाठ नहीं मनाने के आदेश जारी करने के 24 घंटे के अंदर यू-टर्न लेते हुए उसे वापस ले लिया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी (बीडीओ) ने अपने आदेश को विलोपित करते हुए स्कूलों और आश्रमों में बच्चों को पूजा पाठ करने के लिए छूट दे दी है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने मंडल प्रबंधक के आदेश को लागू किया था। अब मंडल प्रबंधक से 2 दिन के अंदर जवाब मांगा है। आरकेएस 
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    ज्डवसुएवेक्फबबकडब्सककब्जस जड़नसिसकडब्सज्डबग्स। हेजेभवकव्वसज्डववकसभडजेन हदजव्वहजव्वसब