भिलाईनगर- भिलाई 3 में गुरुवार को करीब 12 बजकर 40 मिनट पर एक सिटी बस ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। इस ठोकर से कार में सवार लोगों को  मामूली चोट आई है। घटना भिलाई 3 स्थित सीएम निवास के पास जी ई रोड की बताई जा रही है। कार रायपुर की तरफ जा रही थी तभी दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट  तक चलने वाली सिटी बस ने कार को पीछे से ठोकर मार दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
                                    
                                    
                                
                            
                            
                        
                     
                    
                    
                        Reader's Review
                        
                                Pls Add Data.