अम्बरीश कुमार राय,
 भिलाईनगर(उतई)--सांई महाविद्यालय सेक्टर-6, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सात दिवसीय विशेष शिविर खोपली में आयोजित किया है। प्रथम दिन प्राथमिक शाला ग्राम खोपली में ग्राम सरपंच फत्तेलाल वर्मा एवं उप सरपंच डोमनलाल चतुर्वेदी ने उद्घाटन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर संचालक डॉॅ. विमल कुमार ने बताया कि शिविर का मूल उद्देश्य गांव में स्वच्छता एवं नशामुक्ति के प्रति जागरुकता लाना एवं समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का विकास करना है। शिविर उद्घाटन के दौरान शिविर सह संचालिका सुजाता सहायक प्रध्यापिका रासायनशात्र ने बताया की स्वयं सेवकों ने सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक शाला की सफाई की। कचरे के निप्टान के लिए कूडेदान बनाए एवं धूल मिट्टी साफ की साथ ही प्राथमिक शाला को स्वच्छ किया। उद्घाटन में फैजान अहमद, विकास यादव एवं ताम्रध्वज टंडन का महत्वपूर्ण सहयोग