अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर-- आज महापौर व विधायक देवेंद्र यादव बापूनगर में बंद रहे पानी टंकी का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर महापौर देवेंद्र यादव ने टंकी के निर्माण कार्य की जानकारी ली। उसकी गुणवत्ता का विशेष निरीक्षण किया और निगम के जल कार्य विभाग के इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए कि 1 हफ्ते के अंदर पानी टंकी को शुरू किया जाए पानी की समस्या को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल पानी टंकी को शुरू करके पानी की समस्या को दूर करें। वार्ड में लगातार लोगों के घरों में नल कनेक्शन दिया जा रहा है। लोगों के घरों में मीटर वाला नल लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में लगभग हर घर में 24 घंटे साल भर भरपूर पानी मिलेगा।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जोन 4 खुर्सीपार क्षेत्र में 900 घरों में नल कनेक्शन किया जा चुका है।
 बाकी नल कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं । उनके यहां नल कनेक्शन दिया जा रहा है। गौरतलब है कि महापौर देवेंद्र यादव ने नल कनेक्शन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है पहले जिस नल कनेक्शन के लिए लोगों को 5500 से 6500 देना पड़ता था। वहीं नल कनेक्शन आज महापौर देवेंद्र यादव के सार्थक प्रयास और जनता के हित और विकास वाले सोच की वजह से मात्र ₹100 और 200 रुपये की किस्त में लगाया जा रहा है। मतलब अब लोगों को ₹6000 एकमुश्त देने की आवश्यकता नहीं है लोगों को हर महीने ₹200 क़िस्त देकर अपने घर में नल लगवा सकते हैं यही नहीं जो रेट तय किया गया था उसमें भी 1000 से 1500 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। ताकि शहर के हर घर में नल हो लोगों को पानी की समस्या न हो।