अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर--राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम के कड़ी में आज तीसरे दिन शिवाजी नगर, खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34, , 36, 37 और 38 में हितग्राहियों को एपीएल राशनकार्ड वितरण किया इस दौरान डी कामराजू, सतेंद्र बनजारे, संदीप हिरवानी, कोटस्वर राव, राधा रमण चौबे, अरुण रॉय, गोपाल राव, हीरा लाल, सतेंद्र, रामा राव, पी.राजा, कमल प्रसाद, दिलिप चौदरी, राजा देवांगन, सुनील गोयल, सन्नी ,सुरेश, बाबा खान, बब्बू इरफान, संजय, मान सिंह, ज्ञानेस्वर, मंजीत एवं नरसिंह नाथ उपस्तिथ थे ।।