भिलाई, भिलाई स्टील प्लांट ने सारे  रिकार्ड  तोडते  हुए  इस  वर्ष १३ लाख उत्पादन करने  का लक्ष्य रखा ।जिसे  पिछले ही  गुरूवार को ही  पूरा   कर  लिया  ।यह स्टील प्लांट का कई वर्षों का उत्पादन से ज्यादा है.पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ३५ फीसदी ज्यादा का उत्पादन है साथ ही लांग रेल्स में भी ५२ फीसदी ज्यादा का इजाफा दर्ज किया है ।।प्रतिदिन औसत  भी ४०९९ का उत्पादन दर्ज किया है..