दुर्ग।दुर्ग  में  कोरोना वायरस को कलेक्टर ने गुरुवार को कलेक्टोरेटसभागार में बैठक ली।  दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंदजिले  के सभी विभाग के अधिकारियों की बैठल लेकरधारा १४४   लागू करने के आदेश दिए है। कलेक्टरके आदेश मिलते ही। जिले की मेडिकल संबंधित छो़ड़ कर सारी दुकानें बंद करने की बात कहीजा रही है। कलेक्टर ने आम  जनता से भी अपीलकिया है, किजितना  कम हो  सकें  घर से बाहर कम निकलें ।  खाश कर ६० वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति व १० वर्षके बच्चे घर से कम निकले।