रायपुर। राजधानी रायपुर में मोबाइल लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी क्रम में शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब भट्टी के पास कट्टे की नोक पर मोबाइल लूट को अंजाम दिया गया था। हालांकि मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से कट्टा लेकर आया था।
खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब दुकान के बाहर कट्टा दिखाकर लूट की घटना सामने आई थी। मौदहापारा निवासी आरोपी आसिफ खान (19 वर्ष) ने कट्टे की नोक पर यशवंत कुमार ध्रुव से मोबाइल लूटा था। घटना की अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 और 392 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। (TNS)