महासमुंद। जिले में इन दिनों में हाथियों का उत्पात जारी है। इस बीच हाथियों का एक दल ग्राम गौरखेड़ा में पहुंच गया है। इस दहशत से कई ग्रामीण गांव से भाग गए। वहीं दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति को हाथियों ने कुचल-कुचलकर मार डाला। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना महासमुंद शहर से लगे ग्राम गौरखेडा की है, यहां हाथियों के दल ने एक बाइक में सवार तीन व्यक्तियों पर हमला कर दिया। बाइक में बैठे दो लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले। लेकिन हाथियों के चपेट में एक 60 वर्षीय आदमी आ गया और इसके बाद हाथियों ने उसे कुचल-कुचलकर मार डाला। तीनों व्यक्ति शहर के नजदीक महादेव पठार से पूजा कर बाइक में सवार होकर अपने घर आ रहे थे। मृतक का नाम राजू विश्वकर्मा है, जो महासमुंद के वार्ड नंबर 8 का निवासी था। जान बचाकर भागने वालों में मनीष यादव और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। इन्होंने ही वन विभाग को घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटना महासमुंद वन परिक्षेत्र की है।
वहीं दूसरी घटना भी महासमुंद वन परिक्षेत्र की है। एसडीओ एसएस नाविक के मुताबिक झालखम्हारिया के खेत की चौकीदारी कर रहे 30 वर्षीय परमेश्वर कुमार को हाथियों ने कुचलकर मार डाला है। परमेश्वर अपने तीन-चार दोस्तों के साथ घटना के वक़्त शराब पी रहा था। इसी दौरान हाथियों ने अचानक हमला कर दिया। इसके बाद परमेश्वर के दोस्त जंगल की ओर भाग निकले, जो खबर लिखे जाने तक नहीं लौटे हैं। उनकी खोजबीन जारी है। (TNS)