• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

रायपुर में फिल्म अभिनेता गोविंदा और प्रभंजय की जुगलबंदी

रायपुर (TNS)। राजधानी में रविवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा और जाने-माने गज़ल और भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी की जुगलबंदी देखने को मिली। प्रभंजय ने जहां गज़ल और भजनों से समां बांधा, वहीं फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपने लिखे गीत गाकर श्रोताओं को चौंका दिया। गोविंदा ने एक और खुलासा किया कि कई फिल्मों में उनके लिखे गाने हैं। हालांकि उन्होंने कभी इसे जाहिर नहीं किया।

क्या आप जानते हैं कि फिल्म अभिनेता गोविंदा एक अच्छे अभिनेता और डांसर के साथ गीतकार भी हैं। अपनी इस विधा का खुलासा गोविंदा ने रायपुर में किया। गोविंदा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को रायपुर आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जाने-माने गायक प्रभंजय चतुर्वेदी के गज़लों और भजनों का भी कार्यक्रम था। गोविंदा ने प्रभंजय द्वारा गायी गईं गज़लों और भजनों की सराहना की।


कार्यक्रम में प्रभंजय चतुर्वेदी के कहने पर जब गोविंदा ने माइक पकड़ा तो उन्होंने बताया कि फिल्मों में कई गाने ऐसे हैं, जो उनके लिखे हुए हैं। हालांकि उन्होंने कभी गानों को लेकर दावा नहीं किया। इसके बाद गोविंदा ने खुद का लिखा एक गीत भी सुनाया। इसकी दर्शकों ने सराहना की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध् गज़ल व भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में प्रभंजय के साथ तबले पर भालचंद शेगेकर, ऑक्टोपैड पर दीपांकर दास, ढोलक पर भागवत साहू, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख, की-बोर्ड पर दिलीप शर्मा ने संगत की। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के एक व्यापारी की पत्नी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था। 

https://www.youtube.com/watch?v=IBV7Ck7vdXE

STORY:

Reader's Review

uvbhwb

tf462i at


Leave a Review