कांकेर BREAKING। कोर्ट में पेशी पर लाया गया लूट का एक आरोपी सिपाही को धक्का देकर लॉकअप से भाग गया। लॉकअप के बाहर की चहारदीवारी फांदने के बाद आरोपी पास की बस्ती में घुस गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। फरार आरोपी का नाम रोहित सिंह खरगे बताया जा रहा है। वह 31 अगस्त को एक ट्रक चालक से हुई लूट की वारदात का आरोपी था। 
पिछले महीने 31 तारीख को जिले के नाथिया नवागाव में एक ट्रक चालक से नगदी और मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इसकी शिकायत रायपुर के गुढ़ियारी में रहने वाले ट्रक चालक घनश्याम यादव ने थाने में दर्ज कराई थी। लूट के इस मामले में रायपुर की जनता नगर कॉलोनी निवासी रोहित सिंह खरगे को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए शुक्रवार को पुलिस उसे न्यायालय लेकर गई थी। उसे न्यायालय परिसर के लॉकअप में रखा गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब सिपाही अन्य आरोपियों को लॉकअप से निकाल रहे थे, उसी समय रोहित ने वहां तैनात आरक्षक जिब्रेल किसकोटा को अचानक धक्का दे दिया और भाग खड़ा हुआ। लॉकअप के सामने ही चहारदीवारी भी बनी है, आरोपी ने उस दीवार को फांदा और पास की बस्ती में घुस गया। आरोपी के भागते ही पुलिस के जवान भी दीवार फांदकर पीछे भागे, लेकिन रोहित हाथ नहीं आया। बता दें कि न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। कांकेर जिला जेल के जेलर खेमेंद्र मांडवी के अनुसार वारदात की जानकारी उन्हें पुलिस के जरिए मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
 
ऐसे लूटा था ट्रक चालक को
रायपुर के गुढ़ियारी निवासी घ्ानश्याम यादव ट्रक लेकर बस्तर के लिए निकला था। 31 अगस्त को सुबह करीब पांच बजे ग्राम नाथिया नवागाव के नाला के पास ट्रक को खड़ाकर वह शौच के लिए गया था। इसी बीच बाइक पर आए बदमाशों ने उससे बीड़ी पीने के लिए पहले माचिस मांगी और फिर चाकू अड़ाकर सात हजार स्र्पये व मोबाइल लूट लिया। चालक पीछा न कर पाए, इसके लिए बदमाशों ने उसके ट्रक की चाबी झाड़ियों में फेंक दी थी। पुलिस ने इस मामले में रायपुर के रामनगर निवासी गोलू बसोड़ व जनता नगर कॉलोनी निवासी रोहित सिंह खरगे  को गिरफ्तार किया था।
(TNS)