भारत सरकार के द्वारा श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए अनेक प्रकार की योजना चलाई जा रही है परंतु 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक और योजना को लाया गया है जिसे हम सिलाई मशीन योजना के नाम से जानते हैं।
यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से सरकार के द्वारा पहले चरण में 50000 से भी अधिक श्रमिक वर्ग के नागरिकों को लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य श्रमिक वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
अगर आप श्रमिक वर्ग से संबंध रखते हैं तो फिर आपको भी योजना की पूर्ण जानकारी होना जरूरी है और आपको पूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल में अंत तक जुड़े रहना है जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। बताते चले कि इस योजना का लाभ देश के 18 क्षेत्र के श्रमिक वर्गों को दिया जाएगा।
सिलाई मशीन योजना के माध्यम से 10 दिन तक का प्रशिक्षण भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह संबंधित कार्य को सीख पाएंगे। इसके अलावा आपको बता दे कि योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले तो आवेदन करना आवश्यक होगा जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
सर्वप्रथम जो आवेदन करेंगे उनके पास भारतीय नागरिकता होनी जरूरी होगी।
इस योजना के तहत केवल श्रमिक वर्ग के लोग ही पात्र होंगे।
योजना के तहत आवेदन के लिए लोगों की 18 से 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले के पास सभी दस्तावेज होना भी जरूरी है।
जिसकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक होगी वह पात्र नहीं माने जाएंगे।