दुर्ग: मोहन नगर थाना इलाके के बॉम्बे आवास क्षेत्र में ढाई साल के बच्ची की मौत के बाद हड़कंप मच गया. बच्चे की मौत तेज रफ्तार ई रिक्शा की चपेट में आने से हुआ. गंभीर हालत में परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल गए जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. मोहन नगर थाना पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है. बच्चे की मौत के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.
ई रिक्शा ने बच्ची को कुचला: ढाई साल की बच्ची अपने घर बॉम्बे आवास के बाहर वाले क्षेत्र में खेल रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी. गंभीर हालत में बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल गए. डॉक्टरों ने इलाज शुरु किया लेकिन इलाज के क्रम में ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी चालक अजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया.