बेमेतरा,22नवंबर 2019। बेमेतरा के समीप गाँव मोहभट्टा में तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजुद तालाब में जा घूसी। कार में सवार सभी आठ सदस्यों की मौक़े पर ही मौत हो गई। बीती रात हुए इस हादसे को लेकर अफ़रातफ़री का माहौल है। सभी मृतक बेमेतरा जिले के ही हैं, तेज रफ्तार में आई 20 कर आरटीओ नंबर CG 10FA 7585 तालाब में जा गिरी । घटना के बाद सूचना मिलते ही गाड़ी को तालाब से निकाला गया, पुलिस मृतकों को अस्पताल लेकर पहुँची है। 
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    जिले के कलेक्टर शिखा राजपूत ने बताया
“घटना में आठ व्यक्तियों की मौत हुई है, इनमें चार महिलाएं तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है, मौक़े से मोबाईल आधार कार्ड मिले हैं जिसके आधार पर पहचान कराए जाने की कार्यवाही जारी है। सर्वप्रथम त्वरित पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मृतको के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दि जाएगी, घटना स्थल के पास भी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सुधार किया जाएगा।
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    youtu.be/70_eJJAEuV8
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    70_eJJAEuV8
                                    
                                    
                                
                            
                                
                                    
                                    https://youtu.be/70_eJJAEuV8